सचिन पायलट का आरोप, भाजपा राज में पूरी तरह से निराश हैं अन्नदाता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2018

जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सचिन पायलट ने सहकारिता मंत्री अजय सिंह किलक के कृषि उपज खरीद के दावों को निराधार बताते हुए उनके बयान को जनता को भ्रमित करने वाला बताया है। पायलट ने एक बयान में कहा कि सहकारिता मंत्री किलक को बताना चाहिए कि उनके राज में हर बार क्यों किसानों को अपनी फसल के समर्थन मूल्य के लिए संघर्ष करना पड़ा और खरीद नहीं होने पर लाचार होकर फसल को औने-पौने दामों पर बेचना पड़ा।

उन्होंने कहा कि भाजपा ने चुनाव पूर्व जनता से वादा किया था कि उपज का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देकर किसान की फसल खरीदी जायेगी, लेकिन सत्ता में आते ही वादाखिलाफी की और न्यायालय में खुद के इस वादे को अव्यवहारिक बताते हुए शपथ पत्र पेश किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री अब बयानबाजी करके अपनी नाकामियों पर पर्दा डालने का असफल प्रयास कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं