उत्तराखंड में किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 171 करोड़ मिले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2021

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को देश भर के किसानों को बांटी गई पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किश्त के रूप में उत्तराखंड के साढे आठ लाख से ज्यादा किसानों को भी 171 करोड़ रुपये की राशि मिली। कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि किसान सम्मान निधि के जरिए उत्तराखंड के नौ लाख से ज्यादा कृषक परिवारों को इस वर्ष 31 मार्च तक 1037 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है जबकि आज 171 करोड़ रुपये हस्तांतरित किए गए।

इसे भी पढ़ें: बिहार में कोविड-19 संक्रमण से 77 और मरीजों की मौत, 7,494 नये मामले

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि उदाहरण के तौर पर प्रदेश में जैविक (ऑर्गेनिक) खेती की अपार संभावनाओं को देखते हुए सरकार उसे बढावा देने के लिए कई योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी की दूरदर्शिता का परिणाम है कि किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से बिना किसी कटौती के पूरी धनराशि हस्तांतरित की जाती है जिससे किसानों को सीधा लाभ पहुंच रहा है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज