By Rajeev Sharma | Aug 26, 2021
मेरठ, कोरोना महामारी काल में धरतीपुत्रों की अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए बड़ी योजना तैयार की गई है। खाद-बीज से लेकर जरूरी कामों को लिए किसानों को नौ सौ करोड़ रुपये का फसली ऋण की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके लिए जनपद के सभी विकास खंड के लिए लक्ष्य निर्धारित कर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। योजना के तहत जनपद के सभी 12 विकास खंड क्षेत्र के गांवों की सूची तैयार कर पात्रों को फसली ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए नौ सौ करोड़ रुपये की धनराशि का आवंटन किया जा चुका है और हर विकास खंड के लिए लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है।
हर वर्ष बड़ी संख्या में किसान समितियों से ही खाद-बीज के साथ अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण लेते हैं और मात्र तीन प्रतिशत वार्षकि ब्याज दर से भुगतान करते हैं। किसानों को 75 प्रतिशत धनराशि जरूरी कार्यो के लिए और 25 प्रतिशत खाद आदि के लिए मिलती है। साथ ही अनुदान भी किसानों को दिया जाता है।
तहसील निर्धारित लक्ष्य
मेरठ 274 करोड़
सरधना 191 करोड़
मवाना प्रथम 204 करोड़
मवाना द्वितीय 231 करोड़
कुल 900 करोड़
सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता प्रदीप कुमार सिंह ने कहा- किसानों के लिए नौ सौ करोड़ रुपये फसली ऋण के रूप में प्रदान करने के लिए आवंटित किए गए हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल कोरोना को देखते हुए बजट अधिक आवंटित किया गया है।