Farooq Abdullah Birthday: बड़ा दिलचस्प रहा फारूख अब्दुल्ला का सियासी सफर, आज मना रहे 87वां जन्मदिन

By अनन्या मिश्रा | Oct 21, 2024

जम्मू-कश्मीर में कई दशकों तक राजनीति के हर पहलू को करीब से देखने वाले फारूख अब्दुल्ला आज यानी की 21 अक्तूबर को अपना 87वां जन्मदिन मना रहे हैं। भले ही राजनीति के इस दिग्गज नेता ने सियासी मैदान छोड़ दिया है। लेकिन वह आज भी राजनीति पर अपनी पकड़ रखते हैं। इसके साथ ही फारूख अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। वहीं उनके बेटे उमर अब्दुल्ला भी सियासत में सक्रिय हैं। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और शिक्षा

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में 21 अक्तूबर 1937 को फारूख अब्दुल्ला का जन्म हुआ था। वह अपनी शिक्षा के लिए इंग्लैंड चले गए, जहां से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी है। हालांकि उनका भारत आने का कोई प्लान नहीं था, लेकिन पिता शेख अब्दुल्लाह की बीमारी के कारण उनको वापस लौटना पड़ा। साल 1975 में फारूख अब्दुल्ला भारत वापस लौटे और पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने का जिम्मा अपने कंधों पर लिया। हालांकि इस दौरान उनकी ब्रिटिश नागरिकता ने अड़चन पैदा की, लेकिन बाद में भारतीय नागरिकता मिलने पर अब्दुल्ला ने राजनीति में अपने कदम जमाने शुरूकर दिए।

 

राजनीतिक सफर

बता दें कि साल 1980 में पहली बार फारूख अब्दुल्ला बतौर सांसद चुने गए। यह किसी भी चुनाव में उनकी पहली जीत थी। इसके बाद उनको कभी पीछे मुड़कर देखने की जरूरत नहीं पड़ी।


साल 1982 में फारूख अब्दुल्ला पहली बार विधायक बने और इसके बाद वह पांच बार और विधायक रहे। वहीं साल 1982 से लेकर 1983 तक वह जम्मू-कश्मीर के स्वास्थ्य मंत्री के पद पर भी रहे।


जम्मू-कश्मीर में अपने पिता शेख अब्दुल्ला की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए फारूख अब्दुल्ला ने सियासत में अपनी पकड़ इतनी मजबूत कर ली कि उनको साल 1983 में जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री चुना गया और वह तीन बार जम्मू-कश्मीर के सीएम रहे।


फिर साल 2009 में फारूख अब्दुल्ला दूसरी बार राज्यसभा के लिए चुने गए। इस साल यानी की 2009 में उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी।


केंद्र सरकार में 31 मई 2009 से लेकर मई 2014 तक फारूक नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री के पद पर रहे। इस दौरान वह अपनी पार्टी के अध्यक्ष भी रहे।


जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूख अब्दुल्ला जितना अपनी सियासत के लिए जाने जाते हैं, उतना ही वह अपने दिलचस्प किस्सों को लेकर भी चर्चा में रहे। उनके बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ रिश्ते की कई बार खबरें भी सामने आईं।

प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी