अनुच्छेद 370: फारूक अब्दुल्ला के बयान से कर्ण सिंह हैरान, बोले- जनता में वास्तविकता से दूर उम्मीदें होंगी पैदा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने ‘जम्मू-कश्मीर में चीन की मदद से अनुच्छेद 370 को बहाल किये जाने’ संबंधी पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के कथित बयान को ‘पूरी तरह अस्वीकार्य’ बताते हुए बुधवार को कहा कि इस तरह की टिप्पणियों से केंद्रशासित प्रदेश की जनता में वास्तविकता से दूर उम्मीदें पैदा होंगी। 

इसे भी पढ़ें: रिहा होने के बाद महबूबा ने जारी किया ऑडियो संदेश, कहा- अनुच्छेद-370 की बहाली के लिए एकमत होकर लड़ेंगे 

जम्मू-कश्मीर के पूर्व ‘सद्र-ए-रियासत’ सिंह ने एक बयान में कहा, ‘‘मेरे पुराने मित्र फारूक अब्दुल्ला ने यह हैरान करने वाला बयान दिया है कि चीन की मदद से अनुच्छेद 370 बहाल होगा। मैं उनके एक साल तक हिरासत में रहने समेत कई हालिया घटनाक्रमों से उनके गुस्से और हताशा को समझ सकता हूं। बहरहाल, उनका बयान पूरी तरह अस्वीकार्य है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों में वास्तविकता से दूर उम्मीदें पैदा होंगी। कर्ण सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की रिहाई का स्वागत करते हुए कहा कि इससे जम्मू-कश्मीर में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के मजबूत होने की उम्मीद है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा का तंज, फारूक अब्दुल्ला और राहुल गांधी एक ही सिक्के के दो पहलू 

मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अब्दुल्ला ने रविवार को कथित रूप से कहा था, ‘‘जहां तक चीन का सवाल है, मैंने तो कभी चीन के राष्ट्रपति को यहां बुलाया नहीं। हमारे वजीर-ए-आजम (प्रधानमंत्री) ने उसे गुजरात में बुलाया, उसे झूले पर भी बिठाया, उसे चेन्नई भी ले गए, वहां भी उसे खूब खिलाया, मगर उन्हें वह पसंद नहीं आया और उन्होंने अनुच्छेद 370 को लेकर कहा कि हमें यह कबूल नहीं है। और जब तक आप अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं करेंगे, हम रुकने वाले नहीं हैं। अल्लाह करे कि उनके इस जोर से हमारे लोगों को मदद मिले और अनुच्छेद 370 और 35ए बहाल हो।

प्रमुख खबरें

Punjab Kings ने इन चार खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा, कप्तान श्रेयस अय्यर ने कह दी ये बड़ी बात

Kalam से पहले Vajpayee को राष्ट्रपति, Advani को PM बनाने का सुझाव था, मगर Atalji ने इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया थाः पुस्तक

शेख हसीना का हिसाब करो....Bangladesh की भारत को गीदड़ भभकी, फिर विदेश मंत्रालय ने जो किया, युनूस भी सन्न

21 परम वीर चक्र विजेताओं की तस्वीर, वीजिटर्स को राष्ट्रीय नायकों के बारे में बताना मकसद