फारूक सत्तार ने एमक्यूएम-पी की समन्वय समिति से इस्तीफा दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 14, 2018

कराची। मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट पाकिस्तान के संस्थापक सदस्यों में शामिल डॉक्टर फारूक सत्तार ने पार्टी की समन्वय समिति से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों का कहना है कि सत्तार आगामी उपचुनाव में प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी इमरान पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं।

एमक्यूएम-पी से सत्तार के इस्तीफे से कुछ ही दिन पहले सूचना मिली थी कि पीटीआई ने उन्हें एनए-247 पर होने वाले उपचुनाव की टिकट देने की पेशकश की है। आरिफ अल्वी के पाकिस्तान का राष्ट्रपति चुने जाने के कारण यह सीट रिक्त हुई है। गौरतलब है कि 25 जुलाई के हुए आम चुनाव में सत्तार को इसी सीट से अल्वी के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

 

सूत्रों का कहना है कि पिछले साल से ही सत्तार एमक्यूएम-पी की समन्वय समिति के अन्य सदस्यों के साथ मतभेदों में उलझे हुए हैं। पार्टी संस्थापक अल्ताफ हुसैन पर प्रतिबंध लगने और लंदन में उनके निर्वासन के बाद से समिति ही पार्टी का कामकाज देखती है। सत्तार ने कहा था कि पीटीआई नेताओं ने उनसे संपर्क कर पार्टी में शामिल होने की पेशकश की है। उन्होंने कहा, ‘‘वह चाहते हैं कि मैं अल्वी की सीट से चुनाव लड़ूं। मैं करीबी सहयोगियों से सलाह मशविरा कर रहा हूं।’’

 

प्रमुख खबरें

Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया के दिन गलती से भी न खरीदें ये चीजे, होगा भारी नुकसान

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी

Weekly Tarot Predictions | 6 से 12 मई, 2024 के लिए साप्ताहिक टैरो भविष्यवाणियां, इस सप्ताह सभी राशियों के प्रेम जीवन के बारे में जानें

भारत ने की थी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश... खालिस्तानियों का जिक्र कर कनाडा जांच आयोग ने किया बेबुनियाद दावा