फर्रुखाबाद : जमीनी विवाद में गोलीबारी में किशोर की मौत, पुलिस मुठभेड़ में आरोपी पकड़े

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2025

फर्रुखाबाद जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर हुई गोलीबारी में एक किशोर की मौत हो गई और उसकी बहन तथा चाचा घायल हो गए।पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि शनिवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के राम नगर पुठरी गांव में खेत पर कब्जा करने के विवाद में एक पक्ष द्वारा की गई गोलीबारी में आकाश राजपूत (17) की मौत हो गई जबकि उसकी बहन पलक और चाचा महावीर घायल हो गए जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

इस मामले में आकाश राजपूत के पिता उमेश चन्द्र राजपूत ने आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई, जिसमे गांव के ही एक परिवार के सतनाम सिंह, सत्यवीर उर्फ शेर सिंह, अनार सिंह, अमर सिंह उर्फ सोनू व ओमकार सिंह को नामजद किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजय सिंह ने बताया कि शनिवार रात पुलिस टीम ने नवाबगंज के हददुआ चौराहे के पास मुठभेड़ के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कार्रवाई में गोली लगने से सत्यवीर उर्फ शेर सिंह घायल भी हो गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया गिरफ्तार आरोपियों के पास से एक बंदूक व एक तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।

प्रमुख खबरें

IndiGo Flight Status: इंडिगो में अव्यवस्था पर डीजीसीए का सख्त कदम, आठ सदस्यीय निगरानी टीम गठित

अमित शाह के भाषण के दौरान विपक्षी सांसदों का वॉकआउट; लोकसभा 11 दिसंबर तक स्थगित

India-EU trade deal पर बोले Piyush Goyal, संभावनाओं से भरा माहौल, जल्द से जल्द पूरा करने की जताई प्रतिबद्धता

2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने पर जोर, वाणिज्य सचिव और अमेरिकी उप व्यापार प्रतिनिधि की हुई मुलाकात