प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग मे लड़की का पिता गिरफ्तार

By टीम प्रभासाक्षी | Aug 25, 2021

यूपी के फिरोजाबाद के थाना सिरसागंज से ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है जहां समाज में अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए लड़की के पिता ( देवी राम) ने प्रेमी जोड़े के घर से भाग जाने के बाद युगल को दिल्ली से पकड़ा और दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी ,इसके बाद शवों को अपने साथियों की मदद से यमुना में फेंक दिया ।

मामला तब सामने आया जब लड़की के परिजनों ने लड़की के पिता देवी राम और उसके भाई शिवराज के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

विस्तार में बताएं तो दोनों प्रेमी- 20 साल के उत्तम यादव और 19 साल की नेहा पड़ोस में रहते थे। प्रेम प्रसंग के चलते दोनों घर से भागे थे, प्रेमी युगल को परिवार ने ढूंढा और घर ले गए। इसके बाद गांव वालों ने दोनों परिवारों के मध्य समझौता करा दिया, इसके बाद जब 31 जुलाई को प्रेमी- प्रेमिका फिर से गायब हुए लड़के के परिजनों ने 7 अगस्त को पुलिस में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया। लड़की के पिता ने शक जाहिर किया कि उसके लड़के और लड़की की हत्या कर दी गई है।

 पुलिस में मुकदमा दर्ज होते ही लड़की के पिता देवी राम और उसके भाई की पुलिस ने तलाश शुरू कर दी क्योंकि दोनों घटना के अगले दिन से ही घर से गायब थे और उनका मोबाइल भी बंद था जैसे ही आरोपी ने अपना मोबाइल ऑन किया तो उसे

पुलिस ने पकड़ लिया । थाने ले जाकर सख्ती से पूछताछ करने पर। लड़की के पिता( देवी राम) ने अपना गुनाह कबूल कर लिया ,जिसमें उसने बताया कि उत्तम और नेहा को उसने दिल्ली के घर से 1 अगस्त को पकड़ा था और 2 अगस्त को तड़के दोनों की गला दबाकर हत्या कर दी थी।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि लोक लाज के चलते उसने वारदात को अंजाम दिया क्योंकि उसकी दो बड़ी लड़कियां भी कुंवारी हैं । एसएसपी ने मंगलवार को आगरा से पीएससी व गोताखोरों की टीम बुलाई है ,जो यमुना नदी में मोटर बोट के जरिए शवों की तलाश में जुटी है , बाकी के लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग