कुशीनगर में बेटे की शादी की तैयारी कर रहे पिता की करंट लगने से मौत, परिवार के दो अन्य सदस्य झुलसे

By रेनू तिवारी | Oct 14, 2025

कुशीनगर जिले में अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के बरसना गांव में नवंबर माह में पुत्र की होने वाली शादी की तैयारी में जुटे पिता की सोमवार सुबह बिजली का करंट लगने से मौत हो गई, जबकि उनको बचाने गए बड़े भाई व पुत्र भी गंभीर रूप से झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

 बेटे की शादी की खुशियां मातम में बदलीं, पिता की करंट लगने से मौत

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान उमेश उर्फ ​​गब्बर यादव (45)के रूप में हुई जो अपने बड़े बेटे अजय की नवंबर में होने वाली शादी की तैयारी में जुटे थे। पुलिस के अनुसार, यादव अपने घर की छत पर लोहे का ‘एंगल’ चढ़ा रहे थे, जहां उनकी होने वाली बहू के लिए एक कमरा बनाया जा रहा था। इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और गलती से पास में लगे हाई-टेंशन तार की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें बिजली का गंभीर झटका लगा।

इसे भी पढ़ें: Israeli Hostages Released | इजराइली बंधकों की रिहाई पर पीएम मोदी ने किया स्वागत, Donald Trump के शांति प्रयासों को बताया 'ईमानदार'

 

हाईटेंशन तार की चपेट में आए पिता की मौत, बेटे-भाई झुलसे 

उसने बताया कि यादव को गिरता देख, उसके बड़े भाई राजू यादव (48) और बेटा अजय (22) उसे बचाने दौड़े, लेकिन वे भी करंट की चपेट में आ गए। परिवार के सदस्य तीनों को एम्बुलेंस से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि राजू की हालत गंभीर बनी हुई है।

इसे भी पढ़ें: Bihar Assembly Election 2025: NDA सीट शेयरिंग में BJP और JDU को 101-101, LJP(R) 29, HAM और RLM 6-6 सीटें

 

इससे पहले 12 अक्टूबर कुशीनगर जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गोसाईंपट्टी गांव में ग्राम प्रधान के भाई की हत्या के मामले में 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। तमकुहीराज के क्षेत्राधिकारी (सीओ) राकेश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में सात नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीओ ने बताया कि शेष आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस दबिश दे रही है। घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के दो दल गठित किये गए हैं और गांव में तनाव के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।

पुलिस के मुताबिक, गोसाईंपट्टी के ग्राम प्रधान शंभू यादव के भाई भोला यादव (52) की शुक्रवार रात हत्या कर दी गई। भोला यादव की पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शुक्रवार देर शाम पड़ोसी मोतीचंद यादव के परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। कुछ ही देर में विवाद बढ़ गया और उनके पति की पीटकर हत्या कर दी गई। 

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर