FCI ने अप्रैल-सितंबर में 24.61 लाख टन गेहूं बेचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 10, 2016

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने चालू वित्त वर्ष के पहले छह महीने में मुक्त बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत थोक उपभोक्ताओं को 24.61 लाख टन गेहूं की बिक्री की है। पूरे 2015-16 के वित्त वर्ष में एफसीआई ने इस योजना के तहत 70 लाख टन गेहूं बेचा था। खाद्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘अप्रैल-सितंबर के दौरान ओएमएसएस के तहत निविदा प्रक्रिया के जरिये करीब 24.61 लाख टन गेहूं बेचा गया।’’

 

अधिकारी ने बताया कि योजना के तहत ज्यादातर खरीद निजी व्यापारियों ने की। गेहूं की बिक्री 1,640 रुपये प्रति क्विंटल के मूल्य पर की गई। ढुलाई भाड़ा अलग से लिया गया। अधिकारी ने कहा कि योजना के तहत वास्तव में जून से बिक्री बढ़ी है जो अभी तक जारी है। यह पूछे जाने पर कि क्या केंद्र द्वारा गेहूं पर आयात शुल्क घटाए जाने के बाद ओएमएसएस के जरिये गेहूं की बिक्री बंद की जाएगी, अधिकारी ने कहा कि अभी इस बारे में कोई निर्णय नहीं किया गया है। सरकार ने 23 सितंबर को फरवरी, 2017 तक के लिए गेहूं पर आयात शुल्क 25 से घटाकर 10 प्रतिशत कर दिया था। इसका मकसद गेहूं की घरेलू आपूर्ति बढ़ाना है।

 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन