ई-कॉमर्स सेक्टर में FDI नीति का होना चाहिए सही तरीके से पालन- CAIT

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2021

नयी दिल्ली। व्यापारियों का संगठन कैट ने बुधवार को कहा कि ई-वाणिज्य क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश नीति का पालन सही तरीके से होना चाहिए ताकि वैश्विक कंपनियां नियमों का उल्लंघन नहीं करे। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) द्वारा बुलायी गयी बैठक में यह बात कही। बैठक ई-वाणिज्य क्षेत्र में एफडीआई पर चर्चा के लिये बुलायी गयी थी।

इसे भी पढ़ें: क्राफ्टसमैन आटोमेशन की IPO को मिली 3.81 गुणा तक बोलियां, एंकर निवेशकों से जुटाए 247 करोड़

उन्होंने कहा कि मौजूदा नीति मार्केटप्लेस ई-वाणिज्य मंचों पर 100 प्रतिशत एफडीआई की अनुमति देती है और ई-वाणिज्य के माल भंडार आधारित मॉडल पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश पर रोक है। यह बिल्कुल सही है और सरकार का छोटे व्यापारियों के हितों की रक्षा का जो इरादा है, उसके अनुरूप है। खंडेलवाल ने कहा, ‘‘नीति को अक्षरश: लागू किया जाना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज