कोरोना की रफ्तार बढ़ने से चीन के युवाओं में खौफ, मौत के डर से लिखने लगे वसीहत?

By अभिनय आकाश | Apr 10, 2021

दुनिया में कोरोना वायरस का डर अभी भी कायम है। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कई लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से लोगों के मन में डर बैठ गया है कि कब वो इस वायरस की चपेट में आ जाएं। साल 2020 की शुरुआत में चीन के वुहान से कोरोना महामारी दुनियाभर में फैली। लेकिन एक बार फिर कोरोना वायरस ने चीन में रफ्तार पकड़ ली है। चाइन विल रजिस्ट्रेशन सेंटर की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते मौत के डर से ज्यादातर चीनी नौजवान वसीहत लिखने लगे हैं।

इसे भी पढ़ें: चीनी सरकार ने जैक मा की कंपनी अलीबाबा पर लगाया 2.8 अरब डॉलर का जुर्माना

इस रिपोर्ट का हवाला देते हुए साउथ चाइना मार्निंग पोस्ट के अनुसार अब पहले से ज्यादा चीनी लोग अपनी वसीहत तैयार कर रहे हैं। खबर के अनुसार चीन में 1990 के बाद पैदा होने वाले लोगों की वसीहत लिखने की संख्या 2019 से 2020 के बीच काफी बढ़ी है। जो पिछले सालों के मुकाबले 60 प्रतिशत तक ज्यादा है। विदेशों में रहने वाले चीनी लोग भी ज्यादा तादाद में अपनी संपत्ति को लेकर रजिस्ट्रेशन सेंटर से सलाह कर रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज