‘पठान’ की सफलता से गौरवान्वित पिता की तरह महसूस कर रहा हूं: शाहरुख खान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 28, 2023

मुंबई। अभिनेता शाहरुख खान का कहना है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘पठान’ की जबरदस्त सफलता से उन्हें वैसा ही महसूस हो रहा है जैसा एक पिता अपनेबच्चे की तारीफ पर महसूस करता है। बुधवार को रिलीज हुई ‘पठान’ ने अब तक दुनियाभर में 313 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म को मिल रही सफलता का जश्न मनाने के लिए शाहरुख ने ट्विटर पर ‘‘आस्कएसआरके’’ सत्र आयोजित किया।

इसे भी पढ़ें: सलमान के बाद आमिर खान का 'पठान' कनेक्शन आया सामने, शाहरुख के इस सीन पर दर्शकों ने जमकर बजाई सीटियां

एक प्रशंसक के इस सवाल के जवाब में कि वह उन्हें मिल रहे प्यार को कैसे देखते हैं, शाहरुख ने कहा, ‘‘एक पिता अपने बच्चे की तारीफ होने से जो महसूस करता है, वैसा ही मुझे इस फिल्म की सफलता से महसूस हो रहा है।’’ एक अन्य प्रशंसक ने फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई के बारे में बात की तो शाहरुख ने कहा कि उन्हें फिल्म की कमाई के बारे में चिंता नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘भाई नंबर फोन के होते हैं... हम तो खुशी गिनते हैं।’’

इसे भी पढ़ें: बिन ब्याही Vivian Richards के बच्चे की मां बनीं थी नीना गुप्ता, सालों बाद बेटी की शादी में शामिल होने कैरिबियन देश से भारत आये क्रिकेटर

फिल्म की रिलीज से पहले, 57 वर्षीय अभिनेता शाहरुख ने आर्यन खान, सुहाना और अबराम सहित अपने परिवार के लिए एक विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। एक प्रशंसक ने उनसे फिल्म के बारे में उनके छोटे बेटे की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा तो शाहरुख ने कहा, ‘‘पता नहीं कैसे, लेकिन उसने कहा कि पापा यह सब कर्म है। इसलिए मैं इस पर विश्वास करता हूं।’’ एक प्रशंसक ने प्रेस से रूबरू हुए बिना एक सफल फिल्म देने के लिए उनकी प्रशंसा की। इस पर अभिनेता ने मजेदार जवाब देते हुए कहा, ‘‘मैंने सोचा शेर इंटरव्यू नहीं करते तो इस बार मैं भी नहीं करूंगा!!! बस जंगल में आकर देख लो।’’ सत्र के दौरान, शाहरुख ने निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक सिद्धार्थ आनंद को ‘‘पठान’’ के पीछे मुख्य वास्तुकार होने का श्रेय दिया। उन्होंने कहा, ‘‘हम लोगों ने उनके निर्देशों का पालन किया।’’

फिल्म में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अपने सह-अभिनेताओं कपाड़िया और राणा की प्रशंसा करते हुए, सुपरस्टार ने कहा कि उनके साथ काम करना प्यारा अनुभव था। कई प्रशंसकों ने उनसे सलमान खान के साथ उनके स्क्रीन पर फिर से साथकाम करने के बारे में पूछा। शाहरुख और सलमान दोनों ने एक साथ ‘‘करण अर्जुन’’, ‘‘कुछ कुछ होता है’’, ‘‘हम तुम्हारे हैं सनम’’, ‘‘ट्यूबलाइट’’ और ‘‘जीरो’’ जैसी फिल्मों में काम किया है। शाहरुख ने सलमान को सर्वकालिक महान व्यक्ति (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) बताया। शाहरुख ने कहा, ‘‘सलमान भाई... वो क्या कहते हैं आज कल... युवा लोग....हां...जीओएटी (ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम) हैं।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत