ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर को 'punching bag' जैसा महसूस हुआ था जब कोहली ने...

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2020

नयी दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि 2018 . 19 के भारत दौरे पर विराट कोहली के आक्रामक जश्न को देखकर उन्हें ‘पंचिंग बैग’ जैसा महसूस हुआ। उन्होंने क्रिकेट में छींटाकशी को लेकर ‘दोहरे मानदंड’ की भी बात कही।

इसे भी पढ़ें: IPL के सारे शिविर आगामी सूचना तक रद्द, घर लौटेंगे सभी खिलाड़ी

कोहली की कप्तानी में भारत ने आस्ट्रेलिया में बार्डर गावस्कर ट्राफी 3 . 1 से जीती जो आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर श्रृंखला में उसकी पहली जीत थी। इसके बाद वनडे श्रृंखला 2 . 1 से जीती जबकि टी20 श्रृंखला 1 . 1 से ड्रा रही। लैंगर ने अमेजन की हाल ही में रिलीज डाक्यूमेंटरी सीरिज ‘द टेस्ट’ में कहा ,‘‘ मुझे याद है जब मुझे पंचिंग बैग जैसा महसूस हुआ। ऐसा लगा कि हमारे हाथ पीछे से बंधे हुए हैं।’’ उन्होंने अपने खिलाड़ियों को कोहली का मुकाबले करने के लिये कहा था लेकिन चेताया था कि छींटाकशी में सीमा नहीं लांघनी है। उन्होंने कहा ,‘‘ छींटाकशी और अपशब्द कहने में अंतर है।

इसे भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पंड्या, धवन और भुवनेश्वर की वापसी

बदसलूकी के लिये कोई जगह नहीं है। हमें उसके साथ बदसलूकी नहीं करनी है।’’ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कोहली और आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन आपस में उलझ भी गए थे। पेन ने कहा ,‘‘ मुझे लगा कि बहुत ज्यादा हो रहा है। यही वजह है कि मैने पलटकर जवाब दिया।

प्रमुख खबरें

2 साल 20 मैच का सूखा खत्म! टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

IndiGo की मनमानी पर UBT सांसद का तीखा प्रहार, एकाधिकार नहीं, यह सरकार की नाकामी है

कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी नहीं, पहलगाम-दिल्ली हमलों पर सीएम अब्दुल्ला ने कही बड़ी बात

कुछ अच्छे, कुछ बुरे...पाक आर्मी चीफ मुनीर को लेकर क्या बोले जयशंकर?