MP में खाद के संकट ने लिया विकराल रूप, किसानों ने आपस मे की हाथापाई

By सुयश भट्ट | Nov 17, 2021

भोपाल। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में खाद की समस्या  विकराल रूप धारण करती चली जा रही है। हालात ऐसे हो गए हैं कि खाद के लिए आंदोलन कर रहे किसान अब खाद के लिए एक दूसरे को मारने पीटने तक पर भी उतारू हो गए हैं। अब तो खाद के लिए चप्पल भी पड़ने लगी हैं।

इसे भी पढ़ें:खस्ताहालत में है रानी कमलापति का महल, सरकार ने अब नहीं ली किले की सुध 

दरअसल करैरा के मार्कफेड गाेदाम से खाद वितरण के लिए कृषि उपज मंडी प्रांगण में दो-दो बोरी की पर्चियां बाटी जा रहीं थी। इन पर्चियों के लिए किसान रात 11:30 बजे से पहुंचना शुरू हो गए थे। वहीं मार्कफेड के पास 100 मीट्रिक टन खाद यानी करीब 2 हजार बोरिया दोपहर तक ही खत्म हो गई।

आपको बता दें कि 500 से अधिक किसानों को मायूस लौटना पड़ा। जिसके चलते वहां मारपीट तक हो गई। एक महिला किसान ने तो एक पुरुष किसान की चप्पल से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा।

इसे भी पढ़ें:श्मशान घाट पर खेल रहे थे जुआ, पुलिस ने किया गिरफ्तार 

मध्य प्रदेश में प्रतिवर्ष खाद की पर्याप्त आपूर्ति नहीं होने से किसानों को खाद की समस्या का सामना करना पड़ता है। कस्बे में यूरिया खाद की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति नहीं होने खाद के साथ अटेचमेंट कालाबाजारी के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

प्रमुख खबरें

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना

Finalissima 2026: दोहा में आमने-सामने होंगे स्पेन और अर्जेंटीना, यामाल बनाम मेसी की ऐतिहासिक भिड़ंत

Global Chess League 2025 में फिर छाए अलीरेजा फिरोजजा, ट्रिवेणी कॉन्टिनेंटल किंग्स की लगातार जीत

Lucknow T20 रद्द होने पर दर्शकों को पूरी रकम लौटाएगा यूपीसीए, जानिए रिफंड की प्रक्रिया