हिरासत में लिए गए AAP MLA Mehraj Malik की याचिका पर अंतिम सुनवाई 18 दिसंबर को

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2025

जम्मू कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय ने हिरासत में लिए गए आप विधायक मेहराज मलिक द्वारा दायर याचिका को अंतिम विचार के लिए 18 दिसंबर को सूचीबद्ध किया है। मामले में सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ताओं ने अदालत के समक्ष अपनी दलीलें विस्तार से रखीं।

आम आदमी पार्टी (आप) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष मलिक को आठ सितंबर को सार्वजनिक व्यवस्था भंग करने के आरोप में कड़े जन सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें कठुआ जेल में रखा गया था। मलिक ने 24 सितंबर को अपनी हिरासत को चुनौती देते हुए बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की और पांच करोड़ रुपये के मुआवजे का दावा किया।

आप प्रवक्ता और अधिवक्ता अप्पू सिंह सलाथिया ने कहा, ‘‘हमारे पक्ष का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता राहुल पंत ने अपराह्न एक बजे तक अदालत के समक्ष जोरदार तरीके से दलीलें रखीं। उन्होंने हमारा पक्ष विस्तार से प्रस्तुत किया। न्यायाधीश ने हमारी बात विस्तार से सुनी।’’ सलाथिया ने बताया कि अदालत ने बाद में मामले की सुनवाई 18 दिसंबर के लिए स्थगित कर दी।

प्रमुख खबरें

Vladimir Putin को पीएम मोदी ने भेंट की रूसी भाषा में भगवद गीता, भारत-रूस की मजबूत दोस्ती का संकेत

Finance Minister Sitharaman पर TMC ने पश्चिम बंगाल के बारे में राज्यसभा को गुमराह करने का आरोप लगाया

Ghulam Ali Birthday: बाल कलाकार से ग़ज़ल सम्राट तक, उस्ताद गुलाम अली के जीवन की अनमोल दास्तां

America में पुतिन के करीबी की संपत्तियों का प्रबंधन करने के लिए एक कंपनी 71 लाख डॉलर का जुर्माना