By Ankit Jaiswal | Dec 19, 2025
फाइनलिसिमा 2026 के आयोजन की तारीख और स्थान तय हो गया है और यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला 27 मार्च 2026 को कतर की राजधानी दोहा में खेला जाएगा। इस मैच में यूरोपीय चैंपियन स्पेन और कोपा अमेरिका विजेता अर्जेंटीना आमने-सामने होंगे हैं।
मौजूद जानकारी के अनुसार, यह मुकाबला 2022 में दोबारा शुरू की गई फाइनलिसिमा परंपरा का अगला अध्याय होगा, जब अर्जेंटीना ने लंदन के वेम्बली स्टेडियम में इटली को हराया था। इस बार हालांकि मुकाबले का आकर्षण सिर्फ दो महाद्वीपों के चैंपियन नहीं, बल्कि दो अलग-अलग पीढ़ियों के सितारों की आमने-सामने की कहानी भी है।
गौरतलब है कि इस मैच को लेकर खास चर्चा इसलिए भी है क्योंकि इसमें बार्सिलोना के उभरते हुए सितारे लामिन यामाल और क्लब के सबसे महान खिलाड़ी माने जाने वाले लियोनेल मेसी एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं हैं। एक तरफ स्पेन के लिए खेलते हुए 18 वर्षीय यामाल हैं, जो बेहद कम उम्र में विश्व फुटबॉल के शीर्ष खिलाड़ियों में गिने जाने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर अर्जेंटीना की जर्सी में आठ बार बैलन डी’ओर जीत चुके मेसी है।
बताया जा रहा है कि यामाल की तुलना मेसी से उनके बार्सिलोना के लिए पहले ही सीनियर टीम में कदम रखने के बाद से होती रही है। इतनी कम उम्र में 2025 बैलन डी’ओर रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रहना उनके कद को और बड़ा बनाता है हैं। अब वही खिलाड़ी अपने आदर्श और प्रेरणा स्रोत मेसी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय मंच पर खेलने जा रहे है।
बार्सिलोना समर्थकों के लिए यह मुकाबला भावनात्मक रूप से भी खास माना जा रहा है। क्लब का अतीत और भविष्य, भले ही अलग-अलग राष्ट्रीय रंगों में हों, लेकिन एक ही मैदान पर आमने-सामने होंगे हैं। यही वजह है कि यह फाइनलिसिमा सिर्फ एक ट्रॉफी मुकाबला नहीं, बल्कि फुटबॉल इतिहास के एक खास पल के रूप में देखा जा रहा है।