ICU में भर्ती महिला से दुष्कर्म के आरोप में कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2024

जयपुर। राजस्थान के अलवर जिले में एक निजी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती महिला से दुष्कर्म के आरोप में एक कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना आज सुबह करीब साढ़े चार बजे की है और आरोपी चिराग यादव को हिरासत में ले लिया गया, जो कि अस्पताल में नर्सिंग सहायक के पद पर कार्यरत है। 


शिवाजी पार्क थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि फेफड़ों में संक्रमण के कारण महिला अस्पताल के आईसीयू में उपचाराधीन है। उन्होंने शिकायत के हवाले से बताया कि यादव ने पीड़िता के बिस्तर के आसपास के पर्दे लगा कर उसके साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने शोर मचाया तो आरोपी ने उसे एक टीका लगा दिया, जिसके बाद वह बेहोश हो गई और होश में आने के बाद उसने अपने परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी। 


थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘ हमने यादव को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की गई जिसमें वह बिस्तर पर जाते और आसपास के पर्दे लगाते दिख रहा है। मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने राष्ट्रीय प्रेरणा, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिया बाल पुरस्कार

भारत के माहौल को जानबूझकर दूषित किया जा रहा है : क्रिसमस घटनाओं पर अभिषेक बनर्जी का केंद्र पर सीधा हमला

तिरुवनंतपुरम में ढहा वाम गढ़, भाजपा का पहला मेयर; केरल में बड़ा सियासी मोड़

Winter Skin Care: बिना मेकअप के पाएं ग्लोइंग स्किन, स्किनिमलिज्म से सर्दियों में निखारें त्वचा