By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2025
पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में मंगलवार शाम एक नर्सिंग होम में आग लग गई जिसके बाद अधिकारियों को दमकल की 11गाड़ियां मौके पर भेजनी पड़ीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली अग्निशमन सेवा को रात करीब आठ बजे आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने 11 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा और रात नौ बजकर 25 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया।’’ उन्होंने कहा कि घटना के समय करीब 15 से 20 मरीज और 20 कर्मचारी मौजूद थे, जिन्हें तुरंत बाहर निकाल लिया गया।