By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 25, 2025
महाराष्ट्र के पालघर जिले में जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के एक संयंत्र में बृहस्पतिवार सुबह आग लग गई। जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
उन्होंने बताया कि बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित जेएसडब्ल्यू स्टील कंपनी के पीएलटीसीएम संयंत्र के ‘हाइड्रोलिक ऑयल सिस्टम’ में सुबह पांच बजे आग लग गई। कदम ने बताया कि सुबह सात बजकर 45 मिनट पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया और इसमें कोई हताहत नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि संयंत्र प्रबंधन और स्थानीय पुलिस संपत्ति के नुकसान का आकलन कर रही है जबकि तकनीकी टीम आग के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए निरीक्षण कर रही हैं।