ठाणे में टायर की दुकान में आग लगी, कोई हताहत नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार सुबह एक टायर और पंक्चर मरम्मत करने की दुकान में आग लग गई। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के नियंत्रण कक्ष को सुबह 5:15 बजे शिल-फाटा क्षेत्र स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि दुकान में रखे टायर पूरी तरह जल गए और आग के कारण इलाके में दुर्गंध फैल गई।

स्थानीय दमकल कर्मी, क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्य, पुलिस और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति करने वाली निजी कंपनी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि आग पर सुबह 6:35 बजे काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्र लाभार्थियों तक जल्द पहुंचाए: मंत्री लखेंद्र कुमार

चुनाव आयोग ने गुजरात में जारी की SIR की ड्राफ्ट लिस्ट, 74 लाख वोटर्स के नाम हटे

नोएडा पुलिस पर 14 घंटे की अवैध हिरासत और कस्टोडियल यौन उत्पीड़न का आरोप, SC ने केंद्र से जवाब मांगा

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप