बाहरी दिल्ली में प्लास्टिक का कच्चा माल बनाने वाले कारखाने में लगी आग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 06, 2024

बाहरी दिल्ली में प्लास्टिक का कच्चा माल बनाने वाले एक कारखाने में आग गई। राहत की बात है कि आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। दमकल विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली अग्निश्मन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी के मुताबिक, सुबह आठ बजकर करीब 26 मिनट पर बाहरी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में दो मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली।

डीएफएस अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 30 गाड़ियां भेजी गईं और घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। उन्होंने बताया कि संभवत: पहली मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।

प्रमुख खबरें

Bihar: पुलिस हिरासत में मौत को लेकर थाने में आगजनी के आरोप में 19 गिरफ्तार

Gaza में संघर्ष पर नयी योजना पर कार्य नहीं किया गया तो पद छोड़ दूंगा : गैंट्ज

कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास संदिग्ध गतिविधि के बाद तलाश अभियान प्रारंभ

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स का सपना तोड़ा, बेंगलुरु ने 9वीं बार प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई