By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 18, 2026
ओडिशा के बालासोर जिले में शनिवार को एक कपास प्रसंस्करण फैक्टरी में आग लग गई, जिससे वह पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि दोपहर में लगी आग की वजह से हल्दीपाड़ा इलाके की फैक्टरी में लाखों रुपये का कपास और मशीन जलकर खाक हो गई।
हालांकि, अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग बुझाने के लिए बास्ता और रूपसा इलाके से अग्निशमन दल को बुलाया गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की वजह का अभी पता नहीं चला है। हालांकि, शॉर्ट-सर्किट इसकी वजह हो सकती है।