Short Circuit से लगी घर में आग, व्यक्ति और पालतू कुत्ते की मौत, Punjab के कपूरथला की घटना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 13, 2024

कपूरथला। पंजाब के कपूरथला में एक घर में आग लगने की घटना में एक व्यक्ति और उसके पालतू कुत्ते की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लगने की आशंका है, इसमें परिवार की तीन महिलाएं झुलस गई। घटना के वक्त पूरा परिवार घर के अंदर सो रहा था और उनके पड़ोसी ने शोर मचाया। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान बीरा के रूप में हुई है जबकि रोशनी और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। पुलिस ने बताया कि बीरा रोशनी का दामाद था। इस घटना में परिवार का पालतू कुत्ता भी मर गया।