दक्षिण कोरिया के अस्पताल में आग लगने से 41 लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 26, 2018

सोल। दक्षिण कोरिया के मिरयांग शहर के एक अस्पताल में आग लगने से आज कम से कम 41 लोगों की जलकर मौत हो गयी। 70 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। देश की सरकारी संवाद समिति योन्हाप ने उक्त जानकारी दी है। एक महीने के भीतर दक्षिण कोरिया में यह आग लगने की दूसरी घटना है।

नेशनल फायर एजेंसी के अनुसार, इस छह मंजिला इमारत में एक नर्सिंग होम और एक अस्पताल हैं। आग पहली मंजिल से शुरू हुई। एजेंसी के मुताबिक, 13 लोगों की हालत बहुत गंभीर है। उन्होंने बताया कि हादसे में 61 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। राष्ट्रपति कार्यालय ने बताया कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने हालात का जायजा लेने के लिए अपने सलाहकारों के साथ आपात बैठक की। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त अस्पताल भवन में करीब 200 लोग मौजूद थे।

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला