Thane में चाय की दुकान में लगी आग बुझाते समय दमकल कर्मी झुलसा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 27, 2023

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार को तड़के चाय की एक दुकान में लगी आग बुझाने के दौरान 30 वर्षीय दमकल कर्मी झुलस गया। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासिन तडवी ने बताया कि दिवा क्षेत्र के खरदी गांव में स्थित दुकान में देर रात दो बजकर 50 मिनट पर रसोई गैस के दो सिलेंडर फट गए और उनमें आग लग गई।

सूचना मिलने के बाद दिवा में नगर निगम के दमकल केंद्र से कर्मी मौके पर पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास करते समय दमकल कर्मी प्रतीक बम्बार्डे के हाथ झुलस गए।

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि घायल दमकल कर्मी का एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया और अब वह पहले से बेहतर है। तडवी ने बताया कि आग पर तड़के सवा तीन बजे काबू पा लिया गया और दुकान में सिलेंडर विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील