पटना विश्वविद्यालय के छात्रों के दो समूहों के बीच गोलीबारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 09, 2024

पटना विश्वविद्यालय के अलग-अलग छात्रावासों में रहने वाले छात्रों के दो समूहों के बीच बृहस्पतिवार को गोलीबारी हुई जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई।

इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ लेकिन इसके कारण अन्य छात्रों के बीच दहशत व्याप्त रही। पटना पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सैदपुर छात्रावास में रहने वाले छात्रों द्वारा दोपहर करीब साढ़े तीन बजे बी एन कॉलेज छात्रावास पहुंचकर गोलीबारी किये जाने की सूचना मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस टीम घटना स्थल पहुंची और मामले की छानबीन की।

घटनास्थल से पुलिस ने चार कारतूस भी बरामद किए गए। बी एन कॉलेज छात्रावास के छात्रों ने पुलिसकर्मियों को बताया कि दोनों छात्रावासों के छात्रों के बीच झगड़ा हुआ था जिसके बाद सैदपुर छात्रावास के छात्रों ने यहां आकर गोलीबारी की। पुलिस ने बताया कि बी एन कॉलेज के छात्रावास के छात्रों द्वारा घटनास्थल से बरामद चार खोखे भी पुलिस के हवाले किए गए हैं।

बयान में कहा गया है कि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना के मद्देनजर इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तनाती की गई है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची