पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर गोलीबारी, 48 घंटे का युद्धविराम, दर्जनों की मौत

By Ankit Jaiswal | Oct 16, 2025

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर मंगलवार रात फिर से झड़पें हुईं, जिसमें सैनिकों और नागरिकों की मौत की खबरें सामने आई हैं। बता दें कि दोनों देशों ने 48 घंटे के लिए युद्धविराम पर सहमति जताई, जिसे एक-दूसरे ने अनुरोध किया था।

मौजूदा जानकारी के अनुसार, झड़पों के कुछ ही घंटे बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल और कंधार प्रांत में हवाई हमले किए। पाकिस्तान की सेना ने बताया कि दक्षिणी कंधार के स्पिन बोल्डक क्षेत्र और उत्तर-पश्चिमी सीमा पर तालिबान के दो बड़े हमलों को नाकाम किया गया, जिसमें लगभग 20 तालिबानियों की मौत हुई। उत्तर-पश्चिमी सीमा पर रातभर की झड़पों में लगभग 30 और लोग मारे गए।

अफगान अधिकारियों ने कहा कि सीमा पर हुई नई हिंसा में 15 नागरिकों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए। वहीं, पाकिस्तान के ओरकजई जिले में छह अर्धसैनिक जवान मारे गए और कई घायल हुए। तालिबान प्रवक्ता ज़बिहुल्लाह मुजाहिद ने पाकिस्तानी बलों पर हल्के और भारी हथियारों से हमले करने का आरोप लगाया।

गौरतलब है कि यह झड़प पिछले सप्ताहांत की घटनाओं का असर भी है, जब अफगानिस्तान ने काबुल में हमले के जवाब में पाकिस्तान पर हमला किया था। पाकिस्तान ने उत्तर-पश्चिमी कुर्रम क्षेत्र में "अकारण" फायरिंग का जवाब दिया, जिसमें कई तालिबान मारे गए और उनके ठिकाने तथा एक टैंक नष्ट हुआ। अफगान सेना ने भी कई पाकिस्तानी सैनिकों को मार डाला और हथियार व टैंक जब्त किए।

स्थानीय प्रवक्ता अली मोहम्मद हक़मल के अनुसार, स्पिन बोल्डक क्षेत्र में मोर्टार हमले में 15 नागरिक मारे गए और 80 से अधिक महिलाएं व बच्चे घायल हुए। कतर और सऊदी अरब की मध्यस्थता के बाद कुछ तनाव कम हुआ है, लेकिन सीमा पर हालात अभी भी नाजुक हैं और नागरिक सुरक्षा चुनौतीपूर्ण बनी हुई है हैं।

प्रमुख खबरें

Goa Nightclub Fire । मैनेजर गिरफ्तार, क्लब के मालिक पर भी वारंट जारी, CM ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश

IndiGo Controversy पर मंत्री राम मोहन नायडू ने राहुल गांधी पर पलटवार किया

Kharmas 2025: कब से खरमास लगेगा? जानें सही तिथि और नियम

Delhi में स्मॉग का साया, हवा की क्वालिटी अभी भी बहुत खराब