सलमान से 18 साल की उम्र में मिलना सबसे यादगार लम्हा: कैटरीना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 14, 2017

न्यूयार्क। अभिनेत्री कैटरीना कैफ को हिन्दी फिल्म जगत में पहली बार सलमान खान के साथ सफलता का स्वाद चखने को मिला था और उनका कहना है कि सुपरस्टार से मुलाकात उनके जीवन के सबसे यादगार लम्हों में से एक थी। कैटरीना ने कैजाद गुस्ताद की 2003 में आयी फिल्म ‘बूम’ से अपनी कैरियर की शुरूआत की थी जो बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुयी। उनकी पहली हिट फिल्म सलमान खान के साथ डेविड धवन के निर्देशन में बनी ‘मैने प्यार क्यों किया? था। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने 18 साल की उम्र में सबसे शरारती या यादगार काम क्या किया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘‘जब मैं 18 साल की थी तब मैं सलमान से मिली और वह सबसे यादगार लम्हा है।’’ 

 

हालांकि सलमान ने मजाक में कहा, ‘‘मैने कोई शरारत नहीं की और ऐसा कुछ नहीं है जो मेरे लिए यादगार हो।’’ सलमान और उनकी पूर्व प्रेमिका कैटरीना यहां इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) पुरस्कार के 18 वें सत्र में कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। यही सवाल पूछे जाने पर अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कहा कि उन्होंने 18 साल की उम्र में परीक्षा दी थी और अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के लिए वर्कशॉप की थी।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील