पहले खेलने वाली टीम फायदे में रहेंगी: पिच क्यूरेटर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2017

कानपुर। ग्रीन पार्क के पिच क्यूरेटर का मानना है कि टी20 शाम के समय होने से टास जीतने वाली टीम को बल्लेबाजी लेना चाहियें क्योंकि आखिरी ओवरो में गेंद स्विंग लेने से बल्लेबाजी में मुश्किल होगी। ग्रीन पार्क की टर्निंग पिच 26 जनवरी को होने वाले पहले टी 20 मुकाबले में शायद उतनी टर्न न ले जितनी टेस्ट और एक दिवसीय मैचो में लेती है। ग्रीन पार्क के अस्थायी पिच क्यूरेटर शिव कुमार ने कहा कि टास जीतने वाली टीम को बल्लेबाजी चुननी चाहिये क्योंकि क्रिकेट मैच शाम को साढ़े चार बजे शुरू होगा और आठ बजे से पहले खत्म हो जायेंगा। 

 

उन्होंने कहा कि ऐसे में जो भी टीम पहले खेलेगी, उसे 160 से 170 रन निर्धारित बीस ओवर में बनाने चाहिये। उन्होंने कहा कि सर्दी का मौसम होने के कारण शाम पांच बजे के बाद ओस बढ़ती जायेंगी और गेंदबाजों को उसका फायदा मिलने लगेगा और आखिरी ओवरो में बाल इतनी अधिक स्विंग लेगी कि उसे बल्लेबाजो को खेलना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।

प्रमुख खबरें

80 साल पहले स्थापित वैश्विक व्यवस्था स्पष्ट रूप से बिखर रही, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल के दीक्षांत समारोह में बोले जयशंकर

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी