पत्नी कर रही है पहली वेंडिग एनिवर्सरी पर कहीं घूमने की जिद्द, तो बनाएं यादगार ट्रिप का प्लान

By दिव्यांशी भदौरिया | Nov 22, 2024

यदि दिसंबर के महीने में आपकी पहली फर्स्ट वेंडिग एनिवर्सरी आने वाली है, तो दिसंबर का महीना घूमने के लिए काफी बढ़िया है। दिसंबर का महीना घूमने के लिहाज और सबसे रोमांटिक महीने में से एक है। सर्दियों के मौसम में अपने साथी के  साथ साल के आखिरी महीने का आनंद जरुर लें। आइए आपको बताते हैं अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी पर किस जगह पर जाना सबसे बढ़िया है।

कश्मीर


कश्मीर किसी स्वर्ग से कम नहीं है। दिसंबर के महीने में घूमने के लिए यह एक बेहतरीन स्थान है। जम्मू-कश्मीर की खूबसूरती का मजा लेना चाहते हैं, यहां जरुर जाएं। यहां पर प्राचीन झीलें, डल और नागिन झील की सैर कर सकते है।


मनाली


अपनी एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए आप मनाली जा सकते हैं। यहां आप पैराग्लाइडिंग, कैंपिंग, ट्रैकिंग और रिवर राफ्टिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज कर सकते है। अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप का मजा जरुर लें। सर्दियों में बर्फबारी का मजा लेना चाहते हैं तो मनाली जा सकते हैं।


कूर्ग 


कर्नाटक का सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन कूर्ग है और यह वेडिंग एनिवर्सरी के लिए बेहतरीन जगह है। कूर्ग में प्राकृतिक दृश्यो और घूमने लायक जगहों के लिए जाना जाता है। यहां पर आप आकर्षक झरने, ऊंची पहाड़ियां और कॉफी के बागान भी देख सकते हैं।


पुडुचेरी


दिसबंर के महीने में वेडिंग एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए आप पुडुचेरी जा सकते हैं। तमिलनाडु में पुडुचेरी भारतीय संस्कृतियों के मिश्रण का घर है। यदि आप भी भीड़-भाड से दूर जाने की सोच रहे हैं, तो आप यहां जरुर जा सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM