राजकोषीय कुप्रबंधन है पाकिस्तान के आर्थिक संकट का कारण: जनरल बाजवा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2019

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि उनके देश का आर्थिक संकट " राजकोषीय कुप्रबंधन " के कारण है। गौरतलब है कि बाजवा को अर्थव्यवस्था को स्थिरता प्रदान करने के लिए बनाई गई एक समिति में रखा गया है।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने पाकिस्तान का दौरा किया, शांति की बात की, संबंधों का नवीनीकरण किया

जनरल बाजवा नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की चुनौतियों और उससे निपटने के उपायों के बारे में एक संगोष्ठी में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजकोषीय स्थिति ठीक करने के मामले में सेना ने अपनी भूमिका निभाई है और रक्षा बजट में वृद्धि का त्याग किया है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान संसद ने 2019-20 के लिए 1,152 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दी

इसके अलावा भी उन्होंने योगदान किया है। पाकिस्तान की संसद ने बृहस्पतिवार को 2019-20 के लिए 1,150 अरब रुपये के रक्षा बजट को मंजूरी दी। जनरल बाजवा को पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में गठित नई समिति ‘राष्ट्रीय विकास परिषद’ का सदस्य बनाया गया है।

प्रमुख खबरें

JDS Leader Revanna ने यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की

Apple ने भारत में मजबूत दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल की : CEO Tim Cook

Delhi में लोकसभा चुनाव प्रचार में समन्वय बढ़ाने के लिए आप-कांग्रेस ने बनाई समिति

अभिव्यक्ति की आजादी, जनसुरक्षा के बीच संतुलन होना चाहिए: अमेरिकी विवि में प्रदर्शन पर भारत