नेता की हत्या के मामले में भाकपा (माले) के कार्यकर्ता समेत पांच गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2025

हैदराबाद के मलकपेट में 15 जुलाई को सुबह की सैर पर निकले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के नेता केतवथ चंदू राठौड़ की गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी माक्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) के सदस्य राजेश उर्फ राजन्ना समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, राजेश और राठौड़ ने मिलकर हैदराबाद के बाहरी इलाके में गरीबों के लिए करीब 2,000 झोपड़ियां बनाई थीं जिसके बदले राठौड़ ने 1,300 लोगों से एक-एक हजार रुपये वसूले थे। बाद में इस 13 लाख रुपये को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ।

इसके अलावा, राठौड़ ने एक बिल्डर से 12 लाख लिए थे, जिसमें राजेश की मदद से बिल्डर को कथित तौर पर माओवादी संपर्कों के जरिए धमकाया गया था। पैसा न मिलने पर राजेश नाराज हो गया था।

पुलिस के अनुसार, राजेश को राठौड़ पर अपनी पत्नी से अवैध संबंध होने का शक भी था। इसी रंजिश में उसने आंध्र प्रदेश के बदमाशों के जरिये राठौड़ की हत्या करवा दी। पुलिस ने तकनीकी जांच और फिंगरप्रिंट के आधार पर आरोपियों की पहचान की।

पुलिस ने बताया कि दो आरोपियों को 18 जुलाई को आंध्र प्रदेश के कावली के पास पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने हत्या और राज्य में चोरी व डकैती में कई मामलों में शामिल होने की बात कबूल की। दो अन्य को उसी दिन तड़के तेलंगाना के वारंगल जिले से गिरफ्तार किया गया था।

प्रमुख खबरें

मार्केटिंग घोटाला: Shreyas Talpade और Alok Nath को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, कोर्ट ने गिरफ्तारी पर लगाई अंतरिम रोक

Travel Tips: इटली घूमने का सुनहरा मौका, पासपोर्ट-वीजा से लेकर घूमने की जगहों तक, जानें पूरी गाइड

हेलमेट के बिना बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद Sohail Khan ने माफी मांगी, सुरक्षा की अपील की

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट