ब्रिटेन में हुए हमले में मृतकों की संख्या हुई पांच

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 24, 2017

लंदन। ब्रिटेन की संसद पर हुए आतंकवादी हमले में मृतकों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है। स्कॉटलैंड यार्ड ने इस बात की पुष्टि की है कि चौथे घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है।

 

दक्षिणी लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल के प्रवक्ता ने पुष्टि करते हुए बताया कि मौत से पहले पीड़ित व्यक्ति का इलाज यहां चल रहा था। स्कॉटलैंड यार्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘वेस्टमिनस्टर में बुधवार को हुए हमले की जांच कर रहे जांचकर्ता इस बात की पुष्टि कर सकते हैं कि उक्त व्यक्ति की मौत 23 मार्च को हो गई।’’ प्रवक्ता ने बताया, ‘‘हमले के बाद इस व्यक्ति का अस्पताल में इलाज चल रहा था और बीती शाम उसे जीवन रक्षक प्रणाली से हटा लिया गया। पीड़ित व्यक्ति के परिजनों को सूचना दे दी गई है और उन्हें विशेष रूप से प्रशिक्षित अधिकारियों की ओर से मदद दी जा रही है।’’ बुधवार को हुए आतंकवादी हमले में 40 व्यक्ति घायल हो गए हैं और अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है।

 

प्रमुख खबरें

BMC elections: CM Fadnavis का बड़ा दावा, बोले- Mahayuti में जल्द सुलझेगा गतिरोध, गठबंधन तय

बॉर्डर पर फटा चीनी रॉकेट लॉन्चर, सैनिकों के उड़ गए चिथड़े

मौलाना पर ED का एक्शन, लंदन में साजिश, यूपी के मदरसे से ले रहा था सैलरी

Matrubhoomi: 3000 चीनी सैनिक से भिड़ गए भारत के 120 जवान, जब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर हुई Border फिल्म जैसी लड़ाई