दिल्ली में कार और ट्रक की बैटरी चुराने वाले गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2025

दिल्ली में कार और ट्रक की बैटरी चुराने वाले गिरोह के पांच कथित सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की 85 बैटरी बरामद की गईं। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान दिल्ली में दर्ज चोरी के कम से कम पांच मामले भी सुलझ गए हैं।

उन्होंने बताया कि कबीर नगर निवासी आकाश (30) और आयुष (25) बैटरी चोरी करते थे और अमजद (40), वसीम (38) और एक कबाड़ कारोबारी मोहम्मद फजलुद्दीन (51) को बेचते थे।

पुलिस के अनुसार, यह सफलता तब मिली जब 14 अक्टूबर को कल्याणपुरी में एक ऑटोरिक्शा पर सवार होकर आए दो लोगों द्वारा कार की बैटरी चोरी करने का मामला सामने आया। उसने बताया कि मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी में इस्तेमाल ऑटोरिक्शा की पहचान की गई।

पुलिस ने बताया कि जानकारी के आधार पर टीम ने आकाश और आयुष को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की पांच बैटरी बरामद कीं। उनसे पूछताछ में मिली जानकारी के बाद इसे खरीदने वाले दो लोगों और कबाड़ कारोबारी को गिरफ्तार किया लिया गया। पुलिस ने बताया कि जौहरीपुर स्थित एक गोदाम पर छापा मारकर चोरी की 80 और बैटरी बरामद की गईं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची