By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 01, 2025
झारखंड के जमशेदपुर में 19 वर्षीय युवक की हत्या में संलिप्तता के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में मृतक का दोस्त और पड़ोसी भी शामिल हैं, जिन्होंने सोमवार रात गोलमुरी पुलिस थाने के अंतर्गत गदाबासा इलाके में कथित तौर पर युवक पर धारदार हथियार से कई बार हमला किया।
एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि इस हत्या की साजिश रची गयी थी। उन्होंने बताया कि मृतक अजय बासा की मां के बयान के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।