Devendra Fadnavis के काफिले को काले झंडे दिखाने के आरोप में पांच लोगों को हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 09, 2024

उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में बुधवार दोपहर उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के काफिले को काले झंडे दिखाने पर पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया, हालांकि बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना शिरपुर के करवंद नाका की है। उन्होंने बताया कि फडणवीस शिरपुर में एक रैली खत्म करने के बाद चुनाव प्रचार के लिए जलगांव जा रहे थे कि तभी प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए।

प्रदर्शनकारी आदिवासी व कोली समुदायों से हैं और लंबित मांगें पूरी नहीं होने के कारण विरोध करना चाहते थे। अधिकारी ने बताया कि उन्हें (प्रदर्शनकारियों को) शिरपुर थाने ले जाया गया और बाद में चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

प्रमुख खबरें

Iranian President Ebrahim Raisi Death | भारत ईरान के साथ खड़ा है, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी के निधन पर शोक जताया

PM Modi ने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर शोक जताया

लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई में वोटिंग जारी, अक्षय कुमार, जान्हवी कपूर सहित तमाम सितारों ने डाला अपना वोट

Som Pradosh Vrat 2024: सोम प्रदोष व्रत से होती है मनचाही इच्छा पूरी