अमेठी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2025

अमेठी जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार तड़के एक पिकअप और एंबुलेंस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर उस समय हुई, जब हरियाणा से बिहार के समस्तीपुर शव ले जा रही एंबुलेंस ने कथित तौर पर आगे निकलने की कोशिश में एक पिकअप वाहन को टक्कर मार दी।

थाना प्रभारी अभिनेश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एंबुलेंस में सवार पांच लोगों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे गौरीगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान बिहार निवासी राजकुमार शर्मा उर्फ सतीश शर्मा, रवि शर्मा, फूलो शर्मा और हरियाणा निवासी सरफराज तथा आबिद के रूप में हुई है। घायल की पहचान बिहार निवासी शम्भू राय के रूप में हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि एंबुलेंस, समस्तीपुर निवासी अशोक शर्मा के शव को हरियाणा से बिहार लेकर जा रही थी और वाहन में दो चालक एव चार परिजन सवार थे। एएसपी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को मार्ग से हटा दिया गया है और शवोंको पोस्टमार्टम के लिए भेज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील