मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में पांच लोगों की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 10, 2025

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में दो मोटरसाइकिल की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आयुष गुप्ता ने बताया कि यह दुर्घटना अमरवाड़ा-चौरई रोड पर रात करीब सवा 12 बजे हुई। उन्होंने बताया कि हादसे के समय दोनों मोटरसाइकिल पर तीन-तीन लोग सवार थे।

अधिकारी ने बताया कि पांच लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया। घायल का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान सुरखराम यादव (21), आयुष यादव (19), शहजाद खान (19), विक्रम उइके (18) और अविनाश उइके (18) के रूप में हुई है।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब