LOC पर पाकिस्तानी गोलाबारी में पांच लोगों की मौत, दो अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 18, 2018

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत जबकि दो अन्य घायल हुए है। बता दें कि पुंछ इलाके के बालाकोट में आज सुबह पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया और दनादन गोलियां चलाने लगा। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने ट्वीट कर इस फायरिंग की वजह से 5 लोगों की मौत की जानकारी दी। 

जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा( एलओसी) के पास पाकिस्तानी सैनिकों कीओर से आज भारी गोलाबारी में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार सेना के जनसंपर्क अधिकारी( पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सुबह करीब पौने आठ बजे बिम्बर गली में संघर्ष विराम उल्लंघन शुरू किया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘ उन्होंने विशेष रूप से रहवासी इलाकों को निशाना बनाया।’’ 

पुलिस महानिदेशक एस पी वैद्य ने ट्वीट किया , ‘‘पुंछ के बालाकोट सेक्टर में सीमा पार से एलओसी के निकट गोलाबारी के चलते एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य घायल हो गये। उन्हें उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है।’’ 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हताहत हुए स्थानीय लोग अग्रिम सीमावर्ती गांव देवता धार से थे। पाकिस्तानी सेना का एक बम इलाके में चौधरी मोहम्मद रमजान के घर पर गिरा था। उन्होंने बताया कि मरने वालों में घर के मालिक समेत एक महिला, एक लड़का और एक नागालिग लड़की शामिल हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से भारी गोलाबारी होती रही। उन्होंने बताया कि सेना के जवानों ने पाकिस्तानी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।

 

 

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र के अकोला में दो कारों की टक्कर में दो नवजात समेत छह की मौत

Andhra Pradesh Elections: आंध्र प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य से गायब हो चुकी कांग्रेस क्या दिखा पाएगी कोई करिश्मा

सोनिया-मनमोहन की सरकार में आलिया-मालिया-जमालिया आते थे, अमित शाह ने की वोट फॉर जिहाद की बजाए वोट फॉर विकास वालों को चुनने की अपील

अविवाहित युवती ने नवजात शिशु को लिफाफे में डालकर सड़क पर फेंका