By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 12, 2022
नोएडा (उप्र)।उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के शाहबेरी गांव में पांच वर्षीय एक बच्चे की अपने घर की बालकनी से कथित रूप से गिरने से मौत हो गई। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि बिसरख थाना क्षेत्र के शाहबेरी गांव में रहने वाला पांच वर्षीय शिवम मंगलवार को अपने घर में खेल रहा था और उसी दौरान वह घर की बालकनी से नीचे गिर गया।
उन्होंने बताया कि उसे गंभीर हालत में एक अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।