Airbus Series के विमानों में समस्या के कारण उड़ानें रद्द होने, देरी की आशंका

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2025

एयरबस श्रृंखला के विमानों में उड़ान नियंत्रण से संबंधित संभावित समस्या को दूर करने का काम जारी रहने के बीच इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान सेवाएं बाधित होंगी और देश में 200 से 250 विमान प्रभावित होंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

एयरबस ने शुक्रवार को कहा कि तीव्र सौर विकिरण के कारण एक320 श्रृंखला के कई विमानों में उड़ान नियंत्रण से जुड़े महत्वपूर्ण डेटा के खराब होने की आशंका है। कंपनी ने यह भी बताया कि इस समस्या को दूर करने के लिए सॉफ्टवेयर में जरूरी बदलाव किए जाएंगे, जिससे उड़ानों के संचालन में कुछ व्यवधान आ सकते हैं।

सूत्रों ने बताया कि घरेलू विमानन कंपनियों के ए320 श्रृंखला के कई छोटे विमानों में सॉफ्टवेयर बदलाव या कुछ मामलों में हार्डवेयर दुरुस्त करने का काम होने वाला है इसलिए विमान संचालन में रुकावट आएगी क्योंकि मरम्मत संबंधी कार्य के लिए विमानों को जमीन पर ही रहना होगा। उन्होंने कहा कि भारतीय संचालकों के पास ए320 श्रृंखला के लगभग 560 विमान हैं और उनमें से 200 से 250 को सॉफ्टवेयर बदलाव या हार्डवेयर संबंधी मरम्मत कार्य की जरूरत होगी।

‘यूरोपियन यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी’ (ईएएसए) ने कहा कि एयरबस ने विमानन कंपनियों से प्रभावित विमानों में एक ‘एलिवेटर ऐलेरॉन कंप्यूटर’ (ईएलएसी) लगाने को कहा। आम तौर पर, ईएलएसी उड़ान नियंत्रण के लिए प्रयोग होता है।

भारत ए320 श्रृंखला के छोटी संरचना वाले विमानों का एक बड़ा बाजार है। इंडिगो, एअर इंडिया और एअर इंडिया एक्सप्रेस जैसी विमानन कंपनियां इन विमानों का इस्तेमाल करती हैं।

प्रमुख खबरें

PM Modi को ‘धमकी’ देने के मामले में Rijiju ने राहुल, खरगे से माफी मांगने को कहा

Jammu में वांछित अपराधी गिरफ्तार, एक साल से था फरार

Arunachal Pradesh में पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी

Pakistan से आए बाप-बेटे ने ऑस्ट्रेलिया को दहलाया, भड़के नेतन्याहू, कर दिया बड़ा ऐलान?