Flipkart Big Shopping Days सेल 2019 15 मई से होगी शुरू, मिलेगा बंपर डिस्काउंट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2019

फ्लिपकार्ट समर सेल के बाद फ्लिपकार्ट एक और सेल लेकर आने वाला है। फ्लिपकार्ट एक बार फिर बिग शॉपिंग डेज़ सेल के साथ वापस आ रहा है।  Flipkart Big Shopping Days सेल 15 मई से शुरू होकर 19 मई तक चलेगी। यह सेल 5 दिन तक चलेगी। इस सेल में एक से बढ़कर एक ऑफर्स मिलने वाले हैं। स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक, लैपटॉप और अन्य गैजेट्स पर तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है। फ्लिपकार्ट बिग शॉपिंग डेज़ सेल 2019 (Flipkart Big Shopping Days Sale 2019) के दौरान ग्राहकों को कैशबैक और डिस्काउंट देने के लिए लिए कंपनी ने एचडीएफसी बैंक के साथ हाथ मिलाया है।सेल के दौरान HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy A10, A20 और A30 के दाम हुए कम, जानिए फीचर्स और नई कीमत

Flipkart Big Shopping Days के टीजर पेज के अनुसार, सेल के दौरान कुछ मोबाइल फोन्स अब तक की सबसे कम कीमत में उपलब्ध होंगे। इस सेल में Samsung Galaxy J6 ₹10,199 में मिलेगा। Asus ZenFone Max Pro M1 Rs. 7,999 में मिलेगा। iPhone XR ₹ 58,500 और अन्य iPhone मॉडल्स पर भी सेल के दौरान ऑफर्स मिलेंगे। Flipkart आने वाले डिस्काउंट के बारे में अधिक डिटेल्स कल देगा। Flipkart Big Shopping Days sale में Realme C1 Rs. 6,999 में उपलब्ध होगा और Oppo K1 Rs. 14,490 में नो-कॉस्ट EMI पेमेंट ऑफर के साथ उपलब्ध होगा। 

इसे भी पढ़ें: Vivo Y17 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान Nokia 5.1 Plus को 13,199 रुपये की जगह 7,999 रुपये में सेल किया जाएगा. वहीं Nokia 6.1 Plus (4GB, 64GB) को डिस्काउंट के बाद 12,999 रुपये में सेल किया जाएगा। वहीं, Honor 10 Lite (4GB, 64GB) को 12,999 रुपये, Honor 9 Lite को 7,999 रुपये और Honor 8X को 14,999 रुपये में सेल किया जाएगा।

 

बता दें कि Flipkart पर कुछ समय पहले समाप्त हुई। समर सेल में रियलमी 2 प्रो, आईफोन एक्सआर, नोकिया 6.1 प्लससमेत अन्य स्मार्टफोन डिस्काउंट के साथ बेचे गए थे।

प्रमुख खबरें

Ragini Khanna Converts to Christianity! | गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना ने अपनाया ईसाई धर्म? ससुराल गेंदा फूल की अभिनेत्री ने वायरल खबर की बताई सच्चाई

Lok Sabha Election : राहुल गांधी के चुनाव मैदान में उतरने से रायबरेली सीट सुर्खियों में

IPL 2024: रॉयल्य पर जीत के बाद SRH की मालकिन काव्या मारन ने किया रोनाल्डो की तरह सेलिब्रेट, Video

अमेठी लोकसभा सीट से 25 वर्षों में पहली बार गांधी परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ रहा