Maharashtra के नांदेड़ में बाढ‍़ जैसे हालात, 12 गांवों से 1000 लोगों को निकाला गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2023

औरंगाबाद। महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा होने के बाद बिलोली तहसील के 12 गांवों से करीब एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जिला प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारियों और अन्य लोगों की मदद से यहां बृहस्पतिवार शाम को बचाव अभियान चलाया गया था, जो देर रात तक जारी रहा।

इसे भी पढ़ें: Chandrayaan-3 मिशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, अंतरिक्ष यान चंद्रमा के एक कदम करीब

उन्होंने कहा, ‘‘हरनाली, मचनूर, बिलोली, गोलेगांव, अराली, कसाराली, बेलकोनी, कुंडलवाड़ी और गंजगांव समेत 12 गांवों के लगभग एक हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। लगातार बारिश के कारण इन गांवों में पानी का स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।’’ उन्होंने बताया कि लोगों के घरों और खेतों में पानी भर गया है। अधिकारी ने बताया कि इन लोगों को जिला परिषद द्वारा संचालित स्कूल के पास अस्थाई शिविर या ऊंचे क्षेत्रों में स्थित घरों में आश्रय दिया गया है। उन्होंने बताया कि कई स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में योगदान दिया।

प्रमुख खबरें

पहले धमकियां, फिर समन, वीजा केंद्र बंद, यूनुस की हरकत का भारत ने कर दिया तगड़ा इलाज

Delhi Air Pollution पर बोला चीनी दूतावास, हमने समस्या की जड़ पर वार कर धुएं को उड़ा डाला

Karwar में नेवल बेस पर जासूसी! INS कदंबा के पास चाइनीज GPS ट्रैकर से लैस पक्षी मिला

हवन होने के बाद बची हुई राख का क्या करें? करें ये उपाय चमक उठेगी किस्मत