By एकता | Jun 01, 2025
एक तरफ जहां पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के कारण बाढ़ का संकट गहराता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को अचानक मौसम ने करवट ली। दिल्ली और आसपास के इलाकों में तेज धूल भरी आंधी के साथ गरज-चमक के साथ बारिश हुई, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।
इस बदले मौसम का सीधा असर इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर भी देखने को मिला, जहां उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में हल्की बारिश के साथ 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
आईजीआई हवाई अड्डे पर 4 उड़ानें डायवर्ट
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर रविवार दोपहर को उड़ान संचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा, जब शहर और एनसीआर क्षेत्र में भारी धूल भरी आंधी आई। ताजा जानकारी के अनुसार, शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे के बीच दिल्ली आने वाली कम से कम चार उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें जयपुर से दो और चंडीगढ़ तथा अमृतसर से एक-एक उड़ान शामिल थी।
एक्स पर एक पोस्ट में, दिल्ली हवाई अड्डे ने यात्रियों को सलाह दी कि वे नवीनतम उड़ान अपडेट के लिए अपनी संबंधित एयरलाइनों से संपर्क करें।
दिल्ली एयरपोर्ट की ओर से एक्स पर पोस्ट की गई पोस्ट में कहा गया है, 'दिल्ली में खराब मौसम की वजह से, दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ है। हमारी ऑन-ग्राउंड टीमें सभी हितधारकों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि यात्रियों को सहज और कुशल अनुभव मिल सके। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे उड़ान से जुड़ी ताज़ा जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें।'