FMSCI की ‘चेयरमैन’ माल्या को हटाने की योजना नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 31, 2016

नयी दिल्ली। भारत में मोटर स्पोर्ट्स की संस्था एफएमएससीआई की विजय माल्या को चेयरमैन पद से हटाने की कोई योजना नहीं है जबकि यह व्यवसायी लगभग 9000 करोड़ रूपये के ऋण का भुगतान नहीं करने के लिए भारत में वांछित है। एफएमएससीआई अध्यक्ष जायन खान ने कहा, ‘‘फिलहाल उन्हें हटाने की कोई योजना नहीं है। वैसे भी वह मानद चेयरमैने हैं और उन्हें कोई कार्यकारी अधिकार नहीं हैं। साथ ही वह एफएमएससीआई के दैनिक संचालन में हस्तक्षेप नहीं करते।’’ मार्च से ही ब्रिटेन में रह रहे माल्या दशकों से मोटर स्पोर्ट्स से जुड़े रहे हैं और फोर्स इंडिया फार्मूला वन टीम के सहमालिक हैं।

 

भारत सरकार ने हालांकि माल्या का पासपोर्ट रद्द कर दिया है। वैश्विक संस्था फिया की विश्व मोटर स्पोर्ट परिषद में माल्या एफएमएससीआई के आधिकारिक प्रतिनिधि हैं जबकि उनके सहायक विकी चंडोक हैं। माल्या हालांकि पासपोर्ट रद्द होने से ब्रिटेन के बाहर यात्रा नहीं कर सकते और इसलिए विश्व मोटर स्पोर्ट परिषद की इटली के तुरीन में हुई पिछली बैठक में चंडोक ने हिस्सा लिया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील