By दिव्यांशी भदौरिया | Sep 25, 2025
जाना हम सभी बाथरूम में रखी प्लास्टिक या स्टील की बाल्टी से नहा तो लेते हैं, लेकिन इन पर लगे गंदगी और सफेद दाग को अनदेखा कर देते हैं। हार्ड वाटर के कारण बाल्टी पर साबुन और डिटर्जेंट की परत जम जाती है। जिसे देखकर लोग अनदेखा कर देते हैं, लेकिन बाथरूम में रखी हुई गंदी बाल्टियां दिखने में बुरा असर करती है। अगर आपके घर पर गेस्ट आ जाएं उन्होंने ऐसी बाल्टी देखी तो आपके घर की बेज्जती भी हो सकती है। ऐसे में आप थोड़ी-सी मेहनत करके इन गंदी बल्टियों को आसानी से क्लिन कर सकते हैं। आइए आपको इन टिप्स के बारे में बताते हैं।
गंदी बाल्टी और मग कैसे क्लीन करें
सिरका और बेकिंग सोडा
सिरका और बेकिंग सोडा से आप बाल्टी औऱ मग को क्लीन कर सकते हैं। इसके लिए आपको बाल्टी और मग में सिरका डालना है और ऊपर से बेकिंग सोडा डाल देना है। इसे आप 15-20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। अब आप इसे ब्रेश से रगड़ सकते हैं। बाल्टी पर जमी सारी गंदगी निकल जाएगी।
नींबू का रस
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नींबू के रस में नेचुरल एसिडिटी होती है, जो सफेद दागों और गंदगी को हटाने में मदद करती है। इसलिए आप एक नींबू का रस बाल्टी में लगाएं और आधे घंटे के बाद पानी से धो लें। इस तरीके से आपकी बाल्टी एकदम चकाचक हो जाएगी।
नमक और टूथपेस्ट
बाल्टी के ऊपर नमक डालें और फिर टूथपेस्ट लगाकर इसे अच्छे से रगड़ दें। मुश्किल से मुश्किल सफेदी की परत भी छुट जाएगी और काले दाग-दब्बे भी दूर हो जाएंगे। आपकी बाल्टी और मग भी एकदम शाइन करेंगे।
डिशवॉश लिक्विड और गर्म पानी
आप गंदी बाल्टी में गर्म पानी डालें और ऊपर डिशवॉश लिक्विड डालें। इसके बाद आप ब्रश की मदद से इसे अच्छे से रगड़ दें। इस उपाय के करने से बाल्टी पर लगे सफेद दाग दूर भाग जाएंगे। इस उपाय को आप रोज भी कर सकते हैं, इससे आपके बाथरूम की बाल्टी और मग क्लीन रहेंगे।