कल्याण: हल्दी की रस्म में 'जहर' बना खाना, दुल्हन समेत 125 बीमार, ऐन वक्त पर टालनी पड़ी शादी

By रेनू तिवारी | Jan 19, 2026

महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कल्याण शहर में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। रविवार शाम को खड़कपाड़ा इलाके के एक हाउसिंग कॉम्प्लेक्स (मोहन प्राइड) में आयोजित 'हल्दी' समारोह के दौरान संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण 125 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। इस हादसे का सबसे दर्दनाक पहलू यह रहा कि शादी की खुशियाँ अस्पताल के कमरों में बदल गईं और परिवार को रविवार को होने वाला विवाह समारोह स्थगित करना पड़ा। खाना खाने के कुछ ही देर बाद, कई लोगों ने मतली, उल्टी और पेट में तकलीफ की शिकायत की, और उन्हें मेडिकल मदद के लिए पास के अस्पतालों और क्लीनिकों में ले जाया गया। पुलिस उपायुक्त (कल्याण जोन-III) अतुल ज़ेंडे ने कहा, "कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 से 125 लोग फूड पॉइज़निंग से पीड़ित हुए। उन सभी को समय पर इलाज मिला और वे घर लौट आए हैं।"

 

इसे भी पढ़ें: Sunita Ahuja के आरोपों से बॉलीवुड में भूचाल! Govinda ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मेरी बर्बादी की रची जा रही है बड़ी साजिश

 


कैसे शुरू हुआ हादसा?

अधिकारियों के अनुसार, हल्दी की रस्म शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को चल रही थी। रात करीब 10 बजे मेहमानों को खाना परोसा गया। खाना खाने के कुछ ही घंटों बाद, यानी रात करीब 1 बजे से मेहमानों को जी मिचलाने, उल्टी, दस्त और पेट में तेज दर्द की शिकायत होने लगी। धीरे-धीरे बीमारों की संख्या बढ़ने लगी, जिससे समारोह स्थल पर चीख-पुकार मच गई। पीड़ितों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल थे।


दुल्हन की हालत गंभीर, शादी स्थगित

हादसे की शिकार खुद दुल्हन भी हुई। बताया जा रहा है कि फूड पॉइजनिंग के कारण दुल्हन को अत्यधिक कमजोरी और सदमा लगा, जिससे वह खड़ी होने की स्थिति में भी नहीं रही। उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। बेटी की हालत और 125 से ज्यादा रिश्तेदारों के बीमार होने के कारण परिवार ने भारी मन से रविवार को होने वाली शादी को टालने का निर्णय लिया।

 

इसे भी पढ़ें: बिहार का बढ़ा मान! BJP के National President बनेंगे Nitin Nabin, सम्राट चौधरी बोले- यह Proud Moment है

 


घटना की विस्तृत जांच जारी

उन्होंने आगे कहा कि घटना की विस्तृत जांच जारी है। खड़कपाड़ा पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि खाना सप्लाई करने वाला कैटरर अहमदाबाद का है और उसे पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने कहा, "कार्यक्रम में परोसे गए खाने के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।"

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu Election: AIADMK के वादों को Kanimozhi ने बताया जुमला, कहा- जनता अब भरोसा नहीं करेगी

India से पंगा पड़ा महंगा! T20 World Cup से बाहर हो सकता है बांग्लादेश, ICC ने सुनाया फरमान

PM Modi का Mission South! Tamil Nadu में 23 जनवरी को मेगा रैली, क्या NDA का कुनबा बढ़ेगा?

Mumbai Mayor चुनाव से पहले रिजॉर्ट पॉलिटिक्स, शिंदे के दांव से BJP की बढ़ी टेंशन?