Football महिला लीग की तैयारी हुई शुरू, घोषित किए गए ग्रुप के नाम, 25 अप्रैल से होगी भिड़ंत

By रितिका कमठान | Mar 31, 2023

महिला फुटबॉल लीग (आईडब्ल्यूएल) की शुरुआत 25 अप्रैल से होने वाली है। इस बार महिला फुटबॉल लीग के लिए ग्रुपों की घोषणा कर दी गई है। नई दिल्ली में फुटबॉल हाउस में ड्रॉ आयोजित होने के बाद गुरुवार को आगामी भारतीय महिला लीग के लिए ग्रुपिंग की घोषणा की गई। इस बार कुल 16 टीमें लीग में हिस्सा लेंगी जिन्हें दो ग्रुपों में बांटा गया है।

इसके लिए खासतौर से ड्रॉ का आयोजन किया गया था। इस ड्रॉ के दौरान अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव डॉ. शाजी प्रभाकरन भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि महिला फुटबॉल लीग का यह सीजन एक अधिक प्रतिस्पर्धी लीग की योग्यता प्रतियोगिता की तरह है जो अगले अभियान में प्रभावी होगा।"

उन्होंने कहा, "सभी 16 टीमों को मेरी शुभकामनाएं, जो आईडब्ल्यूएल का हिस्सा होंगी। हमने कई क्लबों के साथ बैठक की और भारतीय महिला फुटबॉल के विकास और तेजी से विकास के लिए एक समग्र स्थिति बनाने के लिए सभी प्रयास किए गए हैं।" 

गौरतलब है कि इस बार सीजन की शुरुआत 25 अप्रैल से होगी, जिसमें 16 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। हर ग्रुप में से शीर्ष चार में रहने वाली टीमों को नॉकआउट चरण में क्वालीफाई करने का मौका मिलेगा। इसमें क्वालिफाई करने वाली टीमों को क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला खेलने को मिलेगा। शीर्ष आठ में रहने वाली टीमों को अगले साल भी फायदा मिलेगा। अगले साल के महिला फुटबॉल लीग के लिए सीधे स्लॉट में उन्हें एंट्री मिलेगी, जो की होम-एंड-अवे आधार पर खेले जाएंगे।

पांच सीजन हो चुके है
गौरतलब है कि महिला प्रीमियर लीग के कुल पांच सीजन अब तक खेले जा चुके है। ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन ने 2016-17 में उद्घाटन सत्र जीता, फाइनल में राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब को 3-0 से हराया। राइजिंग स्टूडेंट्स क्लब ने 2017-18 सीजन में ट्रॉफी जीतकर और फाइनल में ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन को हराकर इस हार का बदला लिया। सेतु ने फाइनल में मणिपुर पुलिस को हराकर टूर्नामेंट का 2018-19 संस्करण जीता। गोकुलम केरल लीग के इतिहास में सबसे सफल टीम है, जिसने 2019-20 और 2021-22 में टूर्नामेंट जीता है। 

ये हैं दोनों ग्रुप्स:

ग्रुप ए : गोकुलम केरला एफसी, माता रुकमणि एफसी, होप्स एफसी, मिसाका यूनाइटेड एफसी, कहानी एफसी, ईस्ट बंगाल एफसी, स्पोट्र्स ओडिशा, मुंबई नाइट्स एफसी।

ग्रुप बी : सेतु एफसी, किकस्टाट्र्स एफसी, सेल्टिक क्वींस एफसी, ईस्टर्न स्पोर्टिंग यूनियन, सीआरपीएफ एफसी, चर्चिल ब्रदर्स एफसी, लॉर्ड्स एफए कोच्चि, ओडिशा एफसी। 

प्रमुख खबरें

Mandi के लिए पारिस्थितिकी-पर्यटन को बढ़ावा देना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता : Vikramaditya Singh

Rajasthan: पुलिस ने ट्रक से 3.50 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया, चालक गिरफ्तार

BJP सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर, 40 फीसदी तक कमीशन लिया जा रहा : Digvijay Singh

Pune luxury car हादसा : आरोपी नाबालिग के पिता और बार के खिलाफ होगा मामला दर्ज