शेयर खरीद और बिक्री के बारे में सही राय के लिए इन वेबसाइटस पर जाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 15, 2017

पाठकों के प्रश्नों का उत्तर दे रहे हैं द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक व कंपनी सचिव श्री बी.जे. माहेश्वरी जी। श्री माहेश्वरी पिछले 33 वर्षों से कंपनी कानून मामलों, कर (प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष) आदि मामलों को देखते रहे हैं। यदि आपके मन में भी आर्थिक विषयों से जुड़े प्रश्न हों तो उन्हें edit@prabhasakshi.com पर भेज सकते हैं। प्रभासाक्षी के लोकप्रिय कॉलम 'आर्थिक विशेषज्ञ की सलाह' में इस सप्ताह जानिये सोना खरीद, इंश्योरेंस पॉलिसी, एप के जरिये लोन, होम लोन, पीपीएफ अकाउंट आदि से संबंधित पाठकों के प्रश्नों के उत्तर।

प्रश्न-1. क्या सोने की 50 हजार रुपये से ज्यादा की खरीदारी पर पैन नंबर और आधार नंबर देना अब भी अनिवार्य है?

 

उत्तर- सरकार ने हाल ही में 50,000/- रुपये से अधिक सोने की खरीद के मामले में पैन की आवश्यकता को निलंबित कर दिया है, हालांकि 2 लाख से अधिक की खरीद पर खरीदार को पैन नंबर और आधार नंबर की आवश्यकता होगी।

 

प्रश्न-2. मैंने सुना है कि इंश्योरेंस पॉलिसी को भी आधार से लिंक करना जरूरी हो गया है क्या यह सही है?

 

उत्तर- आपने सही सुना है। हाल ही में बीमा नियामक ने सभी बीमा कंपनियों को आधार के साथ सभी बीमा पॉलिसियों को लिंक करने के लिए कहा है।

 

प्रश्न-3. आजकल एप के जरिये लोन की सुविधा शुरू हो गयी है यह प्रक्रियागत लोन लेने से सस्ता पड़ता है या महँगा?

 

उत्तर- एप के जरिये लोन की सुविधा शुरू हो गयी है। मेरे अनुमान से यह सस्ता हो सकता है। इस संबंध ज्यादा जानकारी के लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

 

प्रश्न-4. क्या जिस कंपनी का परिचालन 5 साल पहले आर्थिक कारणों से बंद हो गया था उसे वापस उसी नाम से शुरू किया जा सकता है?

 

उत्तर- यह तब तक किया जा सकता है जब तक कि कंपनी भंग न हुई हो या खत्म न हुई हो।

 

प्रश्न-5. किसी को कितना होम लोन मिल सकता है इसका आकलन करने का कोई फॉर्मूला बताएँ?

 

उत्तर- आप अपने वेतन के 60 महीनों या सेवानिवृत्ति की आयु तक की अवधि, जो भी कम हो, तक के लिए ऋण प्राप्त कर सकते हैं।

 

प्रश्न-6. क्या चल रहे होम लोन की अवधि बढ़वायी जा सकती है?

 

उत्तर- सामान्यतः गृह ऋण की अवधि की वैधता का विस्तार करना संभव नहीं है।

 

प्रश्न-7. विदेशों में रह रहे भारतीय भी क्या भारत में पीपीएफ अकाउंट खुलवा सकते हैं?

 

उत्तर- नहीं, एक अनिवासी भारतीय (एनआरआई) भारत में पीपीएफ खाता नहीं खोल सकता है।

 

प्रश्न-8. मैंने हाल ही में दूसरी जगह जॉब ज्वाइन की है। मैं पीएफ का पैसा निकलवाना नहीं बल्कि नयी जगह ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ लेकिन पुरानी कंपनी के लोग सहयोग नहीं कर रहे हैं। क्या यह काम मैं खुद भी कर सकता हूँ?

 

उत्तर- कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) ने एक नया फॉर्म, कम्पोजिट डिक्लेरेशन फॉर्म (एफ -11,) लॉन्च किया है। यह ईपीएफओ के सदस्यों को पहले के खाते से नये अकाउंट में भविष्य निधि स्वचालित रूप से स्थानांतरित करने में मदद करेगा।

 

प्रश्न-9. शेयर खरीद और बिक्री के बारे में वैसे तो कई वेबसाइट्स सलाह देती हैं लेकिन सबसे सही सलाह कौन-सी वेबसाइट पर मिलती है?

 

उत्तर- आपको शेयर खरीद और बिक्री के बारे में सही सलाह निम्न वेबसाइट्स पर मिल सकती है। कुछ विश्वसनीय वेबसाइट्स निम्न हैं- www.moneycontrol.com, www.capitalmarket.com, www.dsij.in

 

प्रश्न-10. ऐसा क्यों होता है कि किसी कंपनी ने अच्छा परफॉर्म किया हो लेकिन उसके तिमाही नतीजे आते ही शेयर भाव गिर जाते हैं?

 

उत्तर- हां, यह संभव है यदि परिणाम निवेशकों की अपेक्षा से कम हों, तो इस स्थिति में शेयर की कीमत गिर सकती है।

 

नोटः कर से जुड़े हर मामले चूँकि भिन्न प्रकार के होते हैं इसलिए संभव है यहाँ दी गयी जानकारी आपके मामले में सटीक नहीं हो इसलिए अपने विशेषज्ञ की सलाह भी ले लें।

प्रमुख खबरें

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल

Rishikesh के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो लोग Ganga में डूबे, तलाश जारी

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh

बिन पानी मछली की तरह तड़प रहे हैं, Congress-SP और BSP पर Yogi Adityanath का तंज